औरंगाबाद:बिहार के नालंदा में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की संदिग्ध मौत (People Died due to Spurious Liquor) के बीच शराबबंदी कानून की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो न केवल शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) की सच्चाई बता रहा है. बल्कि गांव में शराब बेचने और पीने की तस्वीर भी बयां कर रहा है.
वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि शराब का एक धंधेबाज प्लास्टिक के एक थैले में शराब और पीने-पिलाने का सामान रखे हुए हैं. लोग उसके पास आ रहे हैं, जिन्हें वह थैले से शराब निकालकर प्लास्टिक के ग्लास में परोस रहा है. लोग छककर शराब पी भी रहे हैं. हालाकि ये वीडियो कब और कहां का है, ये पता नहीं चल पाया है.
वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो अपुष्ट खबर सामने आयी कि शराब बेच रहा यह शख्स संजय चौधरी है, जो जिले के बारूण थाना से बिलकुल सटे मोहनगंज इलाके का रहने वाला है. वहीं, मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ से जब बात की गयी तो उन्होंने इस मामले पर बताया कि, वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है. पुष्टि हो जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.