बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधी रात को प्रेमिका से मिलने गई लड़की को घरवालों ने कूटा, पीटने के बाद झाड़ी में फेंका - Lesbian Girl Beating In Aurangabad

रोहतास की एक लड़की औरंगाबाद की एक लड़की (Lesbian Love Story In Aurangabad) के प्यार में इतनी पागल हो गई की आधी रात को प्रेमिका के घर मिलने पहुंच गई. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने उसे पीट-पीटकर झाड़ियों में फेंक दिया. पीड़ित लड़की ने महिला थाना में आवेदन देकर मामले में न्याय की गपहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

लड़की के प्यार में लड़की हुई पागल
लड़की के प्यार में लड़की हुई पागल

By

Published : Oct 19, 2022, 10:19 PM IST

औरंगाबाद:लड़की से लड़की के बीच प्रेमऔर शादी का मामला बड़े शहरों से होते (Lesbian Girl Beating In Aurangabad) हुए अब गांवों में भी आ पहुंचा है. ऐसा ही अजीबोगरीब मामला औरंगाबाद में सामने आया है. जहां रोहतास जिले की लड़की को औरंगाबाद के एक लड़की से प्यार हो गया और वो प्यार की बेकरारी में प्रेमिका के घर पहुंच गई. जहां उसके साथ मारपीट की गई. अब मामला महिला थाने तक पहुंच गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार दो लड़कियों का एक-दूसरे से प्यार की कहानी प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रोहतास जिला के एक लड़की को औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र की दूसरी लड़की से प्यार हो गया था.

ये भी पढ़ें-VIDEO: 3 बच्चों की विधवा मां को 4 बच्चों के बाप से हुआ प्यार, पंचायत ने भरवा दी मांग

लड़की को लड़की से हुआ प्यार :दोनों के बीच यह प्रेम प्रसंग पिछले 2 वर्षों से चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से मुलाकात नहीं होने के कारण रोहतास की युवती बेकरार हो गई. इस बेकरारी के चलते वह बारुण प्रेमिका के घर पहुंच गई. प्रेमिका के परिजनों ने जब उसे घर में घुसने नहीं दिया तब उसने रात तक इंतजार किया. आधी रात को वह जब दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंची तब प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ कर उसकी जबरदस्त कुटाई कर दी. पिटाई से घायल लड़की ने बताया कि पिछले 2 सालों से वह उससे प्यार करती थी.

प्यार की चक्कर में हुई कुटाई :अपने प्यार में पागल लड़की ने अपने पूरे परिवार को त्याग दिया और प्यार में पागल दोनों युवतियों ने जीने-मरने की कसमें भी खाई.
लेकिन बारूण थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़की के परिवार को यह बात नागवार गुजरा जिसके बाद रोहतास से आई लड़की को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. और पास के ही झाड़ी में फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रोहतास की लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि लड़की खतरे से बाहर बताई जा रही है. रोहतास की युवती ने महिला थाने में जाकर आवेदन के माध्यम से अपने पूरे मामले की जानकारी महिला थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद महिला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details