औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के श्रीडीह इलाके में दो भाईयों के बीच गन्ने का रस निकालने वाली मशीन को बेचने को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि बात तलवारबाजी पर उतर आई. दोनों भाइयों के बीच हुई तलवारबाजी में छोटे भाई की पत्नी और भाई घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान घायल पत्नी की मौत हो गई.
औरंगाबाद: दो भाईयों के बीच जमकर हुई तलवारबाजी, घायल छोटे भाई की पत्नी की मौत
परिजनों ने बताया कि गन्ने का रस निकालने वाली मशीन को बेचने को लेकर दोनों भाइयों में झड़प हुई. उन्होंने बताया कि हमने मामले को शांत कराने की कोशिश भी की. लेकिन, हमारे जाने के बाद बात और बढ़ गई और दोनों में तलवारबाजी होने लगी, जिसमें ये घटना घटी.
परिजनों ने बताया कि गन्ने का रस निकालने वाली मशीन को बेचने को लेकर दोनों भाइयों में झड़प हुई. उन्होंने बताया कि हमने मामले को शांत कराने की कोशिश भी की. लेकिन, हमारे जाने के बाद बात और बढ़ गई और दोनों में तलवारबाजी होने लगी, जिसमें ये घटना घटी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि परिजनों की तरफ से अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. बता दें कि इस मामले में परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.