औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर के दुर्गा क्लब में क्वॉरंटीन किए गए 36 मजदूरों को वापस उनके घर भेज दिया गया है. ये मजदूर पिछले 14 दिनों से क्वॉरंटीन किए गए थे. घर भेजे जाते समय उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई.
बिहार में कोरोना मरीजों के उबरने की संख्या बढ़ती जा रही है. बाहर के राज्यों से मजदूरी करके आए मजदूरों को क्वॉरंटीन के बाद वापस घर भेजने की सिलसिला भी शुरू हो गया है. जिले के दाउदनगर शहर के दुर्गा क्लब में क्वॉरंटीन किए गए 36 लोगों को अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम ने फाइनल जांच के बाद वापस उनके घर भेज दिया. वापस घर भेजे गए ये 36 लोग पिछले 14 दिनों से शहर के दुर्गा क्लब में आइसोलेशन केंद्र में रह रहे थे.
BDO ने दी जानकारी
दाउदनगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने बताया कि इन लोगों ने क्वॉरंटीन की 14 दिनों की अवधि पूरी कर ली है. इनकी संख्या 36 थी, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया और सभी स्वास्थ पाए गए. इसके बाद उन्हेें घर रवाना कर दिया गया.
क्वारंटीन में समय बिताने के बाद घर जाने की मिली इजाजत दिए गए सुरक्षा किट
क्वॉरंटीन सेंटर से वापस घर भेजे गए इन लोगों को सुरक्षा किट देकर विदाई दी गई. इन्हें मास्क और सेनेटाइजेशन किट दिए गए. साथ ही उन्हें सलाह दी गई कि घर में भी साफ-सफाई के साथ रहें और बेवजह बाहर नहीं निकलें. बता दें कि बाहर के राज्यों से मजदूरी करके आने वाले मजदूरों को क्वॉरंटीन सेंटरों में 14 दिनों की अवधि पूरी करने के बाद उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में कोरोना के 86 मामले सामने आए हैं. जिसमें 2 की मौत भी हो गई है.