बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 2 दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन, समीक्षा बैठक में श्रम संसाधन मंत्री को आया गुस्सा - समीक्षा बैठक

औरंगाबाद में 2 दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान समीक्षा बैठक में पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री श्रम अधीक्षक पर खुब गुस्साए. कारण जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें-

aurangabad
बैठक

By

Published : Nov 29, 2019, 9:21 PM IST

औरंगाबाद: जिला नियोजनालय में चल रहे नियोजन मेले के दौरान समीक्षा बैठक में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने श्रम अधीक्षक को खूब फटकार लगाया. दरअसल, जब श्रम अधीक्षक को यहां के विधायकों को पहचानने को कहा गया, तो उसने वहां मौजूद 4 विधायकों में से किसी को भी नहीं पहचाना. इसको लेकर मंत्री ने अपने सहायक को बुलाया और श्रम अधीक्षक से स्पष्टीकरण कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया.

2 दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन
दरअसल, औरंगाबाद में 2 दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. इस समारोह में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इसमें नियोजन के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे.

नियोजन मेले का आयोजन

कई बड़े नेता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद के सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में मगध प्रमंडल के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान विजय कुमार सिन्हा के अलावा गोह विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा, औरंगाबाद विधान पार्षद राजन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला महामंत्री रविशंकर शर्मा, जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

श्रम संसाधन मंत्री को आया गुस्सा

यह भी पढ़ें-दलित वोटबैंक पर JDU की नजर, विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुआ प्रकोष्ठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details