औरंगाबाद: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोग जहां-तहां कैद हो गए हैं. राज्य सरकार के बार्डर इलाकों के सील करने के बावजूद मजदूरों का पलायन जारी है. बिहार-यूपी बॉर्डर बनारस से दाउदनगर लॉकडाउन लागू होने के बाद मजदूरों का अपने-अपने घरों पर जाने का सिलसिला लगातार जारी है.
गौरतलब है कि खगड़िया से बनारस ट्रांसमिशन लाइन में काम करते थे. लेकिन, लॉक डाउन के वजह से काम बंद हो गया. काम बंद होने का कारण वे पैदल ही बनारस से खगड़िया दाउदनगर होते हुए घर पहुंच रहे हैं. 9 मजदूरों का एक जत्था भखरुआं मोड़ पर दिखा जो पैदल आ रहे थे. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.