बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :2008 को परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई कुटुंबा विधानसभा सीट सुरक्षित सीटों में से एक है. ये सीट औरंगाबाद जिला अंतर्गत आती है. वर्तमान में ये सीट कांग्रेस के पास है. पहले चरण के तहत इस सीट पर 28 अक्टूबर को चुनाव होने हैं.
कुटुंबा में तीसरी बार होगा मतदान, अबकी किस पार्टी और उम्मीदवार का चमकेगा नाम? - bihar politics
बिहार चुनाव के पहले चरण के तहत कुटुंबा सुरक्षित सीट पर मतदान होगा. यहां कुल 14 उम्मीदवारों की किस्मत मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे.
कुटुंबा विधानसभा सीट
कुटुंबा विधानसभा सीट पर पहली बार 2010 को चुनाव हुए. इस चुनाव में जेडीयू ने जीत दर्ज की.
- इस सीट पर सबसे अधिक अहम भूमिका राजपूत और रविदास वोटरों की मानी जाती है.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, यहां कुल वोटर्स - 2 लाख 53 हजार 976 हैं.
- इनमें पुरुष मतदाता- 1 लाख 35 हजार 548 हैं
- वहीं, महिला मतदाता- 1 लाख 18 हजार 382 हैं
इस बार के चुनाव में एनडीए ने यहां से हम, महागठबंधन ने कांग्रेस उम्मीदवार को उतारा है. वहीं, चुनावी मैदान में एलजेपी, जाप और बीएसपी उम्मीदवार जीत के लिए हुकांर भर रहे हैं. यहां 28 अक्टूबर को कुल 14 उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
INC | राजेश कुमार |
HAM | श्रवण भुईंया |
LJP | सरुन पासवान |
JAP | अनिल कुमार |
BSP | कृष्णा राम |