बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव: कृषि विज्ञान केंद्र ने फसल कटाई और थ्रेसिंग के लिए जारी किया गाइडलाइन

कोरोना वायरस को लेकर कृषि विभाग की ओर से फसल की कटाई को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें किसानों को फसल कटाई के वक्त कोरोना से बचने की नसीहत दी गई है.

By

Published : Apr 10, 2020, 9:05 AM IST

aurangabad
aurangabad

औरंगाबाद :कोरोना कोविड-19 को लेकर के देशभर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसी स्थिति में रबी की फसल की कटाई समय से नहीं होने के कारण कटनी प्रभावित हो रही है. कृषि विज्ञान केंद्र ने इस फसल कटाई को लेकर की गाइडलाइन जारी किया है. कृषि वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया कि किसान फसल कटनी और दौनी करते समय खेत में मजदूर से मजदूर की दूरी 2 मीटर रखें. इसके अलावा हस्त चलित यंत्र या हंसिया आदि के उपयोग के बाद 3 घंटे पर साबुन या सेनिटाइजर से संक्रमण रहित किया जाए.

वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा कार्य मशीन से कराने को कहा गया है. इसके अलावा कटनी या दौनी करते समय नाक, आंख और मुंह को छुए नहीं. जहां तक संभव हो चेहरा बांध कर रखें. उन्होंने कहा कि कटनी और दौनी के समय पहने कपड़ों को दोबारा उपयोग डिटर्जेंट या साबुन से धोने के बाद ही करें. अगर किसी मजदूर को सर्दी, जुकाम, सरदर्द और बुखार के लक्षण होते हैं तो उन्हें कृषि कार्य से अलग रखें और तत्काल हॉस्पिटल ले जाएं या सरकारी नंबरों पर फोन करें.

किसान घर
कोरोना के कारण हुआ लॉक डाउन
मालूम हो कि कोविड-19 के संक्रमण ना फैले इस कारण से लॉकडाउन किया गया. जिससे सबसे ज्यादा नुकसान कृषि को ही हुआ है. जहां कृषि कार्य हेतु मजदूर नहीं मिल रहा है. वहीं, मशीनें भी दूसरे राज्यों से नहीं आ पाए हैं. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए इन निर्देशों का ध्यान में रखने से कृषि कार्य संपन्न होगा और वायरस के संक्रमण से भी बचा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details