औरंगाबाद: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक अपनी प्रेमिका का उधार पैसा चुकाने के लिए खुद का ही अपहरण की साजिश रच लिया. लेकिन इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
मामला जिले के ओबरा थाने में रतवार गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव के निवासी अखिलेश पाल ने अपने बेटे धर्मजीत पाल के अपहरण का मामला दर्ज कराया. अखिलेश पाल के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उनसे ढाई लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसमें उसने 50 हजार रुपये एक खाता में डाल भी दिया था. इसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई.
मामले का किया गया खुलासा
पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि ओबरा थाने में एक अपहरण का मामला सामने आया. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पुलिस को अपहृत युवक पर ही संदेह हुआ. छानबीन के बाद पूरा मामला का खुलासा किया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम नीतीश, अमित शाह के साथ करेंगे चुनाव प्रचार
अपहृत युवक पर मामला दर्ज
दीपक वर्णवाल ने बताया कि अपहृत युवक अपनी प्रेमिका से 20 हजार रुपये का उधार लिया था. इस उधार को देने के लिए उसने खुद का ही अपरहरण की साजिश रच लिया. पुलिस ने अपहृत युवक को गिरफ्तारी कर लिया है. साथ ही 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है. इस अपरहरण के साजिश रचने को लेकर अपहृत युवक पर मामला दर्ज किया गया है.