बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला - ईटीवी भारत बिहार

Aurangabad Crime news बिहार के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने 15 साल के बेटे की हत्या कर घर के आंगन में ही दफना दिया. यही नहीं महिला 2 माह पूर्व बेटी की भी हत्या कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

दफन शव को निकलते व इधर आरोपी महिला
दफन शव को निकलते व इधर आरोपी महिला

By

Published : Dec 4, 2022, 7:10 PM IST

औरंगाबादःमां अपने बच्चों की रक्षा के लिए काल से भी टकरा जाती है लेकिन जब वही मां अपने बच्चों का काल बन जाए इससे ज्यादा भयावह और कुछ नहीं होगा. ऐसा ही मामला बिहार के औरंगाबाद से सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने एक नहीं बलकि अपने दो बच्चों को मौत (Son murdered in Aurangabad) का घाट उतार दी. दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज की है. जहां एक महिला ने दो माह पूर्व पहले बेटी और अब पुत्र की हत्या कर आंगन में दफन कर दी.

यह भी पढ़ेंःभागलपुर में महिला के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या, सरे बाजार स्तन और हाथ-पैर काटा

आंगन में ही दफना कियाः घटना के बाद से आसपास में चर्चा का विषय बन गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चा काफी दिन से गायब था. घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जब मामले की जांच की गई तो पुलिस खुद हैरान रह गई. महिला ने अपने बेटे को मारकर घर के आंगन में ही दफना दिया था. कलयुगी मां की इस क्रूरता से हर कोई हैरान है. लोगों की जुबान पर बस एक ही बात है कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है?

शिवगंज का है मामलाः यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज का है. आरोपी महिला का ससुर राजेंद्र सिंह ने दारोगा के पद से रिटायर हैं. शिवगंज में जमीन खरीदकर घर बनाया था. राजेंद्र सिंह मूल रूप से गया जिले के पचरुखिया गांव के रहने वाले हैं. शिवगंज में घर बनने के बाद पूरा परिवार वहीं रहता था. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. एक हंसता खेलता परिवार धीरे-धीरे काल के गाल में समाता चला गया.

महिला के पति की हो चुकी है मौतः साल 2018 में राजेंद्र सिंह के बेटे विनय कुमार की मौत एड्स से हो गई थी. विनय की मौत के बाद पता चला कि उसकी पत्नी कंचन देवी भी एड्स से पीड़ित है. इस बात को लेकर महिला तनाव में रहती थी. इसी तनाव में आकर महिला ने अपने ही 15 साल के बेटे मारुति नंदन की हत्या कर दी. उसके शव को घर के आंगन में ही गड्ढा खोदकर दफन दर दिया. दो महीने पहले भी महिला ने अपनी बेटी की हत्या कर दी थी.

किशोर रविवार से था गायबः बताया जा रहा है कि किशोर पिछले रविवार से घर से गायब था. शनिवार को स्कूल का फीस जमा करने के लिए 750 रुपया दिया था लेकिन स्कूल में फीस जमा नहीं किया. घर से पंद्रह सौ रुपए चुराकर रविवार से गायब था. काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. मृतक के चाचा उदय सिंह ने बताया कि 2 माह पहले ही 17 वर्षीय बेटी पुनीता कुमारी की भी हत्या कर शव को जला दी थी.

पुलिस कर रही पूछताछःमहिला से पूछताछ में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पटना से एफएसएल की टीम को बुलायी गयी है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में मृतक किशोर के शव को जमीन से बाहर निकाला जा रहा है. यह घटना जिले के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने मकान को सील कर महिला कंचन देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

फॉरेंसिक टीम पहुंचीः रविवार की दोपहर पटना से आई फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. अर्धनिर्मित मकान में खुदाई कर किशोर के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ स्वीटी शेहरावत पहुंची और घटना का जायजा लिया. घटना के बाद से आसपास में सनसनी फैल गई है.

"ग्रामीणों से सूचना मिली कि शिवगंज से एक बालक काफी दिनों से गायब है. उसकी मां ने ही हत्या कर शव को छुपा दफना दिया था. महिला के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं, मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. पता चला है कि 2 माह पूर्व उसकी बेटी की भी हत्या की गई थी. जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है."- स्वीटी सहरावत, एसडीपीओ, औरंगाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details