बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका कर्मियों ने ली शपथ

औरंगाबाद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका कर्मियों ने शपथ लिया. सभी प्रखंडों में मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम जुलाई महीने से ही जारी है.

aurangabad
मतदाता जागरुकता अभियान

By

Published : Oct 14, 2020, 7:40 PM IST

औरंगाबाद:जिले में जीविका कर्मियों ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत एक विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने की. बैठक के माध्यम से स्वीप गतिविधि को गांव-गांव तक सुचारू रूप से जारी रखने के लिए रणनीति बनाई गई.

रंगोली और हस्ताक्षर अभियान
इस बार मेहंदी, रंगोली और शपथ ग्रहण हस्ताक्षर अभियान के साथ अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जानकारी दी जा रही है. जीविका की ओर से जिले में अलग-अलग गतिविधि के माध्यम से सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम जुलाई महीने से ही जारी है.

जिसका व्यापक असर महिलाओं के मतदान प्रतिशत में इस बार के चुनाव में भी दिखेगा. इसी क्रम में सभी जीविका कर्मियों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिये शपथ लिया.

कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, जयराम सिंह, नदीम हसन, रणंजय कुमार, सुधीर कुमार, वर्षा कुमारी, प्रमोद सिंह, कुमार राजीव रंजन, श्रीकांत विश्वकर्मा, दीपक कुमार सहित सभी प्रखंडों से जीविका के सामुदायिक समन्वयक और क्षेत्रीय समन्वयक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details