औरंगाबाद:जिले में जीविका कर्मियों ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत एक विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने की. बैठक के माध्यम से स्वीप गतिविधि को गांव-गांव तक सुचारू रूप से जारी रखने के लिए रणनीति बनाई गई.
रंगोली और हस्ताक्षर अभियान
इस बार मेहंदी, रंगोली और शपथ ग्रहण हस्ताक्षर अभियान के साथ अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जानकारी दी जा रही है. जीविका की ओर से जिले में अलग-अलग गतिविधि के माध्यम से सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम जुलाई महीने से ही जारी है.