औरंगाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जीतन राम मांझी को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
100 मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
औरंगाबाद छात्र आवाम मोर्चा की ओर से महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को जीतराम मांझी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
जानकारी देते जीतन राम मांझी ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई मजदूरों की मौत- संजय झा
छात्रों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र
जिले के नगर भवन में पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि औरंगाबाद की पवित्र धरती पर आज महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उसमें साढे चार सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. उन्होंने कहा कि इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने आयोजक के प्रति आभार प्रकट किया.