बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 मार्च को JDU करेगा गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियां अंतिम चरण में - patna

पटना के गांधी 1 मार्च को जेडीयू की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर जिले से हजारों की संख्या में जेडीयू नेता पटना जाएंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

patna
patna

By

Published : Feb 29, 2020, 4:09 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:22 AM IST

औरंगाबाद:जेडीयू ने आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दी है. एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है. जिले में इस सम्मेलन को लेकर तैयारी जोर-शोरो से चल रही है. कार्यक्रम को लेकर जिले से हजारों की संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता पटना जाएंगे. साथ ही जेडीयू के कार्यकर्ता ने पार्टी के नेता से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है.

'ऐतिहासिक होगा जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन'
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. बिहार के सभी मतदान केंद्रों के अध्यक्ष और सचिव इस सम्मेलन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि आज जदयू कैडर बेस पार्टी बन गयी है और इसका श्रेय राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को जाता है.

पेश है रिपोर्ट

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. पंचायती राज और स्थानीय निकाय में आरक्षण देकर गरीबों और अति पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्य किया गया है. सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details