बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप स्मृति समारोह की तैयारियों में जुटा JDU, 19 जनवरी को यहां है प्रोग्राम - aurangabad jdu meeting

जेडीयू एमएलसी संजय सिंह राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति और राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस की तैयारी की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में पटना पहुंचने का न्योता भी दिया.

जेडीयू की बैठक

By

Published : Nov 12, 2019, 11:08 PM IST

औरंगाबाद: 19 जनवरी 2020 को पटना के मिलर स्कूल में राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप का स्मृति समारोह और स्वाभिमान दिवस मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम जेडीयू की ओर से किया जाएगा. इसको लेकर जिले के आईएमए हॉल में जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

बैठक में शामिल कार्यकर्ता

'स्वाभिमान दिवस की तैयारी की समीक्षा'
जेडीयू एमएलसी और प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि 19 जनवरी 2020 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति और राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस की तैयारी की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में पटना पहुंचने का न्योता भी दिया. साथ ही आयोजन को सफल बनाने की अपील भी की.

औरंगाबाद से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैठक में मौजूद रहे जेडीयू के नेता
बता दें कि जिले के आईएमए हॉल में जेडीयू के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2020 राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में रफीगंज जेडीयू विधायक अशोक कुमार सिंह, जेडीयू महिला नेता निशा सिंह, रफीगंज के प्रखंड अध्यक्ष अनिल मेहता और सैकड़ों कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details