बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: गांधी मैदान में मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव सह अधिकार रैली का आयोजन

चेतान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने रैली के दौरान कहा कि अति पिछड़ी जातियों की कुल आबादी 40 फीसदी है. लेकिन आबादी के हिसाब से उन्हें राजनीतिक भागीदारी आज तक नहीं मिली है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Dec 1, 2019, 11:03 PM IST

औरंगाबाद:जिले केगांधी मैदान में मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव सह अधिकार रैली आयोजित की गई. इस रैली का उद्देश्य अति पिछड़ी जातियों को एकजुटता का आह्वान करना था. ये रैली अखिल भारतीय अति पिछड़ा वर्ग की ओर से आयोजित की गई.

चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि पिछड़े वर्ग के हृदय में ये उत्साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है. जिन्होंने इस समाज के लिए विकास के कई काम किये हैं और वो इस वर्ग के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

रैली में उपस्थित जनता

पिछड़े वर्ग के लोगों को एकजुट होने की अपील
प्रमोद चंद्रवंशी ने रैली के दौरान कहा कि अति पिछड़ी जातियों की कुल आबादी 40 फीसदी है. लेकिन आबादी के हिसाब से उन्हें राजनीतिक भागीदारी आज तक नहीं मिली है. जिस प्रकार सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ों की भागीदारी दी थी. उसी प्रकार अन्य पार्टियों को भी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. ये तभी संभव है, जब सभी एकजुट हो जाएं.

पेश है रिपोर्ट

हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग
गौरतलब है कि औरंगाबाद में मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव पर अधिकार रैली के बहाने अखिल भारतीय अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में अति पिछड़ा वर्ग से लोग शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने एकजुटता के नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details