औरंगाबादः किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिये आज जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कामा बिगहा मोड़ पर जीटी रोड पर चक्का जाम किया. साथ ही आगजनी भी की. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'भारत सरकार द्वारा लाए तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर काले कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के समर्थन में जनाधिकार पार्टी खड़ी है. भारत सरकार द्वारा लाए तीन काले कानून गांव के किसान से लेकर महानगर के नागरिकों को तबाह कर के रख देगा. वर्तमान में कई राज्यों में एमएसपी कानून हटाए जाने से उस राज्य के किसान की हालत बद से बदतर हो गए हैं. उस राज्य के किसान अपने बच्चों को ना अच्छी शिक्षा दे पा रहे हैं और ना ही भरण पोषण कर पा रहा है. ऊपर से भारत सरकार द्वारा किसान की कमर तोड़ देने वाला यह काला कानून अगर लागू हो जाएगा तो महानगर के नागरिकों को महंगाई से तंग आ कर आत्महत्या करने पर विवश हो जाएंगे.'-भोला यादव, जाप जिलाध्यक्ष