औरंगाबाद(दाउदनगर): जिले के दाउदनगर प्रखंड के आन्छा गांव में दो गुटों के बीच हुए गोलीबारी के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. इस तनाव के माहौल को दूर करने के लिए जन अधिकार पार्टी ने दौरा किया. जाप नेताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मामले को जातीय रंग न दें.
JAP की अपील- दुर्भाग्यपूर्ण है आन्छा की घटना, मामले को ना दें जातीय रंग - bihar crime news
औरंगाबाद के आन्छा गांव में आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना हुई. जिसके बाद से जातीय तनाव बना हुआ है. इसे दूर करने के लिए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाके का दौरा किया.
बीते दिनों आन्छा गांव में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में 8 लोग घायल हो गए थे. घायल लोगों का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. घटना के बाद से गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौजूदा समय में जातीय गोलबंदी देखने को मिल रही है.
जाप नेता की अपील
जनाधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव ने गांव का दौरा करके पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष दोनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इस मुद्दे को जातीय रंग ना दें और इस विवाद को यहीं समाप्त करें. यह समाज के हित में नहीं होगा. प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव ने बताया कि घटना काफी निंदनीय है. फिलहाल गांव में शांति है. लेकिन तनावपूर्ण का माहौल बरकरार है.