औरंगाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. वहीं, इससे बचाव के लिए लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इसका अभाव है. इसको लेकर प्रदेश में जनप्रतिनिधि से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आगे आकर लोगों को समझा रहे हैं और उनकी सहायता कर रहे हैं.
JAP नेता ने बांटे जरूरत के सामान
कोरोना लॉकडाउन का असर गांवों में भी देखने को मिल रहा है. रोज काम कर के भोजन की जुगाड़ करने वालों के समक्ष भूखमरी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में उन्हें सहयोग करने में समाजिक कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं. जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जन अधिकार युवा परिषद प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने लोगों को जागरूक किया और ग्रामीणों के बीच में सेनेटाइज किट और राशन का वितरण किया.