बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यक्रम का आयोजन - औरंगाबाद में कार्यक्रम का आयोजन

औरंगाबाद में कृषि विभाग की ओर से समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वैकल्पिक फसल और सिंचाई के अन्य तकनीक पर भी चर्चा की गई.

जल जीवन हरियाली
जल जीवन हरियाली

By

Published : Mar 2, 2021, 7:52 PM IST

औरंगाबाद: जिले में जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विभाग की ओर से बामेती पटना के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के तमाम अधिकारियों के अलावा जिले के प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-बेतिया: LJP के कई नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता BJP में शामिल, बोले- लोजपा में लोकतंत्र खत्म

जल जीवन हरियाली दिवस
कार्यक्रम को लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों में संपन्न कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि कार्यालय औरंगाबाद की ओर से की गई. इस अवसर पर परिचर्चा का विषय वैकल्पिक फसल, टपकन सिंचाई, जैविक खेती और अन्य नई तकनीकों के उपयोग की चर्चा की गई.

जल जीवन हरियाली क लेकर बैठक

सिंचाई के अन्य तकनीक पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक फसल और सिंचाई के अन्य तकनीक पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार, सहायक निदेशक उद्यान जितेंद्र कुमार, सहायक निदेशक रसायन, परियोजना निदेशक आत्मा और सहायक निदेशक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details