औरंगाबाद:कोरोना की जांच में आई तेजी के साथ ही संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. हर रोज औसतन 60 से 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों पाए जा रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न हो, लिहाजा नए कोविड केयर सेंटर बनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.
औरंगाबाद: कोविड-19 केयर सेंटर बनेगा ITI कॉलेज - aurangabad news
कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन सख्त मोड में है. जिले में बढ़ते नए मरीजों को देखते हुए सदर प्रखंड के बभंडी गांव स्थित आईटीआई कॉलेज को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है.
औरंगाबाद
संक्रमितों के इलाज के लिए नए कोविड सेंटर
इसी के तहत सदर प्रखंड के बभंडी गांव स्थित आईटीआई कॉलेज को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां हर बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं अन्य तरह की सुविधाएं भी बहाल की जा रही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोरोना संक्रमितों को यहां रखा जा सके और उनका इलाज किया जा सके.
- जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भी लोगों से सजग रहने और अपने घरों में ही रहने की अपील की है, ताकि कोरोना के इस संक्रमण चक्र को तोड़ा जा सके.
- सदर प्रखंड के बभंडी गांव स्थित आईटीआई कॉलेज को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है.
- नए कोविड सेंटर में हर बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है.
Last Updated : Sep 25, 2020, 10:44 PM IST