औरंगाबाद:बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इस वजह से वाहनों के परिचालन पर रोक लग गई है. इससे एक महिला काफी परेशान हुई. हालांकि ड्यूटी पर मौजूद नगर थानाके दारोगा प्रणव कुमार ने उसकी मदद की.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
बताया जा रहा है कि एक महिला ट्रेन पकड़ने के लिए अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनजाना चाह रही थी. वो रमेश चौक पर इधर-उधर भटक रही थी. लेकिन उसे स्टेशन जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था.
लॉकडाउन के कारण परेशानी
इसके बाद वहां से गुजर रहे दारोगा प्रणव कुमार ने लॉकडाउन में बाहर निकलने के कारण उससे पूछताछ करने के लिए नजदीक पहुंचे. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना परिचय ज्योति शर्मा के रूप में दिया. उसने बताया कि वो अपने 2 बच्चों के साथ अनुग्रह नारायण स्टेशन से महाबोधि ट्रेन पकड़ कर मुगलसराय जाना चाहती है. लेकिन कोई ड्राइवर लॉकडाउन के कारण उसे ले नहीं जाना चाहता है. इस वजह से वो काफी परेशान है.
सहृदय दिया धन्यवाद
दारोगा प्रणव कुमार ने महिला को परेशान देखकर सदर अस्पताल से मरीज को पहुंचाकर वापस लौट रहे ऑटो को रुकवाया. ऑटो ड्राइवर को निर्देश देते हुए कहा कि महिला को ट्रेन पकड़ने के लिए समय से स्टेशन पहुंचा दे. उस महिला ने ट्रेन पकड़ने में मदद करने के लिए दारोगा को सहृदय धन्यवाद दिया.