औरंगाबाद:भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई के सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचायी गई. अग्निपीड़ितोंके बीच बाल्टी, तिरपाल, पुरुषों के लिए धोती व महिलाओं के बीच साड़ी और बच्चों को हाफ पैंट, गमछा, बेडशीट दिए गए.
औरंगाबाद: अग्नि पीड़ितों के लिए आगे आई भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पीड़ितों के बीच बांटे राहत सामग्री - Help to dalits
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटे. दरअसल, जिले के नबीनगर के अंकोरहा स्टेशन के समीप एक दलित बस्ती में बीते दिनों अगलगी की घटना घटी थी. इस घटना में आठ दलित परिवार के घर जलकर राख हो गए थे.
![औरंगाबाद: अग्नि पीड़ितों के लिए आगे आई भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पीड़ितों के बीच बांटे राहत सामग्री औरंगाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:48:19:1619947099-agnipiditdalitpariwarkoredcrosskasahayata-02052021115943-0205f-1619936983-199.jpg)
औरंगाबाद
रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हमेशा पीड़ितों की मदद करती है. ताकि मदद के जरिए पीड़ित परिवार अपना गुजर बसर कर सकें. उन्होंने कहा कि लोगों को आपदा के समय एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए.
बता दें कि जिले के नबीनगर के अंकोरहा स्टेशन के समीप एक दलित बस्ती में बीते दिनों अगलगी की घटना घटी थी. इस घटना में आठ दलित परिवार के घर जलकर राख हो गए. इस घटना के बाद सभी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हो गए थे.