औरंगाबाद: सभी सीटों पर चुनाव परिणाम आने पर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद ने जीत दर्ज की है. निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने अपने दम पर 55 हजार वोट हासिल किया. यहीं कारण है कि वर्तमान विधायक जदयू के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह तीसरे स्थान पर चले गए. प्रमोद सिंह ने रफीगंज की जनता को धन्यवाद दिया है.
रफीगंज से आरजेडी की जीत, निर्दलीय उम्मीदवार ने दी जीत की बधाई
रफीगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी की जीत हुई है. माना जा रहा था कि इस बार लड़ाई जेडीयू और आरजेडी के बीच है. लेकिन निर्दलीय प्रमोद सिंह ने दूसरे स्थान पर रहे.
बता दें कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र शुरू से ही हॉट सीट बना हुआ था. जहां चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को कड़ी टक्कर दी. प्रमोद कुमार सिंह के मुकाबला में आने के कारण ही जदयू विधायक अशोक सिंह तीसरे नंबर पर चले गए. जिस कारण से इसके राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी मो. नेहल्लुद्दीन की जीत हुई है. प्रमोद सिंह अपने दम पर 55 हजार वोट पाकर भी चुनाव हार गए और दूसरे स्थान पर बने रहे.
राजद प्रत्याशी को जीत की बधाई
प्रमोद सिंह ने बताया कि वह इस क्षेत्र से चुनाव जीत रहे थे लेकिन तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की झांसा दिया. जिसके कारण से नवयुवकों का वोट कट गया. वहीं प्रमोद सिंह ने चुनाव जीत चुके राजद के मोहम्मद नेहल्लुद्दीन को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें ज्यादा पसंद किया है इस कारण उनकी जीत हुई है.