औरंगाबाद:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 397 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 571 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. जबकि, कुल एक्टिव केस 4358 है. वहीं, दाउदनगर का सैनिटाइजेशन कराया गया है.
ये भी पढ़ें- माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव
दाउद नगर में सैनिटाइजेशन
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दाउदनगर अनुमंडल में नगर पार्षद द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया. नगर पर्षद के वाहन से दाउदनगर बाजार के अलावे भखरुआं मोड़ समेत अन्य इलाकों में छिड़काव किया गया है.
क्या कहते है सिटी मैनेजर
दाउदनगर नगर परिषद के सिटी मैनेजर मो.शफी अहमद ने बताया कि सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है. वहीं, दाउदनगर शहर में साफ-सफाई का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है. शहर में कचरा उठाव का कार्य में तेजी से चल रहा है.