औरंगाबाद: जिले में दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का आगाज हो चुका है. मेले का उद्धाटन जिले के डीएम, एसपी और स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह संयुक्त रूप से ने दीप प्रज्वलित कर किया. मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है.
दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का आगाज, 22 फरवरी को होगा समापन - पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली उमंगेश्वरी महोत्सव का आगाज हुआ. इस मेले का समापन 22 फरवरी को होगा.
'महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हो रहे विकसीत'
इसको लेकर रफीगंज से जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में प्रदेश के चारों ओर विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को विकसित कर उन्हें पर्यटन मानचित्र पर उचित स्थान दिलाने को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया
मेले के आयोजन को लेकर पहाड़ स्थित सूर्य मंदिर और मां उमंगेश्वरी मंदिर को काफी आकर्षक रूप से सजाया गया है. मेला स्थल और मंदिर के आस-पास जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
गौरतलब है कि इस मेले का उद्धाटन पहले खान एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद और पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करने वाले थे. लेकिन उनका कार्यक्रम किसी अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया. इस वजह से मेले का उद्घाटन डीएम, एसपी और स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से किया.