औरंगाबाद:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडी गांव में जिला बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद के तत्वाधान में नवनिर्मित 'सुरक्षित भवन' का उद्घाटन किया गया. जिला सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर पोरिका ने संंयक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
'सुरक्षित भवन' का संचालन समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जाएगा. इसमें किशोर न्याय परिषद के निर्देशानुसार मगध के जिलों के अलावे रोहतास, आरा कैमूर के अभियुक्त बच्चों को रखा जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि यह कोई कारागार नहीं है, कोई जन्म से अपराधी नहीं होता है. बल्कि बच्चों के परिजन जब बचपन में उनके द्वारा छोटे-छोटे बुरे कामों को नजर अंदाज कर देते हैं तो वह बच्चा धीरे धीरे उस गलत काम को अपनी आदत में शामिल कर लेता है और फिर वह बड़ा अपराध कर बैठता है.