औरंगाबाद:21वीं सदीं को लेकर कहा जाता है कि ये लैंगिक समानता की सदी है. लेकिन इस दौर में जिले में जन्मी एक बच्ची शायद भगवान से यही कहे कि 'अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो'. मामला जिले के अंबा थाना ( Amba Police Station ) क्षेत्र का है. जहां एक नवजात बच्चीसड़क किनारे रोती-बिलखती पड़ी हुई मिली है. लेकिन कहते हैं न कि सिर्फ जन्म देनेवाली ही मां नहीं होती, इस नवजात के लिए उसकी दूसरी मांं बनकर आईं गांव की ही एक औरत ने बच्ची को आंचल की छांव दी.
इसे भी पढ़ेंःAurangabad Crime: घर से उठाकर युवती के साथ दुष्कर्म, दोस्त कर रहे थे पहरेदारी
बाइक से आए थे और बच्ची को फेंक चले गए
मामले अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव का है. प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों की माने तो शिवाले के पास में बच्ची को फेक कर बाइक सवार दंपत्ति फरारा हो गए. लोगों ने बताया कि एक बाइक सवार महिला के साथ सड़क के किनारे गया था.