बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध उत्खनन, विभाग पर मिलीभगत का आरोप - औरंगाबाद बालू उत्खनन

औरंगाबाद में बालू का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. लोगों ने अब पुलिस और खनन विभाग पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है.

Illegal sand mining
Illegal sand mining

By

Published : Feb 11, 2021, 4:37 PM IST

औरंगाबाद:जिले में सोन और बटाने नदी धड़ल्ले सेबालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. बालू के इस काले धंधे में शामिल बालू माफिया जिले की सोन और बटाने नदी पर कई अवैध घाट बनाकर दोहन कर रहे हैं. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

मिलीभगत का आरोप
ऐसे में अब लोग बालू के इन काले कारोबारियों के साथ पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाने लगे हैं. औरंगाबाद दौरे पर आये मगध प्रक्षेत्र के आईजी अमित लोढ़ा से पुलिस पर बालू माफिया से सांठ-गांठ के लग रहे आरोपों के बारे में जब पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पुलिस का दायित्व नहीं है.

ये भी पढ़ें:कटिहार: कर्मचारी बीमा औषधालय का हाल बेहाल, चिकित्सक भी रहते हैं गायब

पुलिस के अलावा कई और विभाग का यह सामूहिक दायित्व है. जिसमें पुलिस का जितना फर्ज है, वह कर रही है- अमित लोढ़ा, आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details