औरंगाबाद:जिले में बालू के हो रहे अवैध कारोबार को लेकर जिला प्रशासन लगातार छापामारी कर रहा है. जिसके तहत जिले के बारुण थाना क्षेत्र के कोचाड़ में डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अपने दल के बालू कारोबारी पर नकेल कसा.
औरंगाबाद: बालू के अवैध कारोबार के अड्डे पर DM की छापेमारी, कई गड़ियां जब्त
डीएम की छापामारी से इलाके में हड़कंप मच गया. जहां ट्रैक्टर चालक अपना बालू गिराकर भागने लगे.
औरंगाबाद में बालू का अवैध खनन
जब्त किए गए वाहन
छापेमारी के दौरान बालू के अवैध खनन में उपयोग किए गए कई वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें 2 ट्रैक्टर, 1 टेलर, 1 ट्रक और 1 मोटरसाइकिल शामिल हैं.
छापेमारी से मचा हड़कंप
बता दें कि डीएम की छापामारी से इलाके में हड़कंप मच गया. जहां ट्रैक्टर चालक अपना बालू गिराकर भागने लगे. मौके पर डीएम के अलावा जिला खनन अधिकारी मुकेश कुमार, सीओ बसंत राय, एमवीआई उपेंद्र राव, बारुण थानाध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद रहे.