रामलखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में रामलखन सिंह यादव कॉलेज में धांधली का मामला सामने आया है. छात्रों को परीक्षा पास कराने के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉलेज के फोर्थ ग्रेड कर्मचारी वसूली करते दिख रहा है. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने कर्मचारी को पद से हटा दिया है.
यह भी पढ़ेंःPurnea Crime: अवैध वसूली के आरोप में मद्य निषेद विभाग के ASI समेत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SP ने की कार्रवाई
कई बार हो चुकी है वसूलीः बता दें कि राम लखन सिंह यादव कॉलेज का यह पहला मामला नहीं है जब वसूली का वीडियो सामने आया है. बताया जाता है कि मगध विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन का प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही. फिजिक्स डिपार्टमेंट में स्नातक पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा में पास कराने की एवज में कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मी रामसज्जन राम छात्राओं से पैसा ले रहा था. राम सज्जन राम का पैसा लेते हुए पहले भी वीडियो वायरल हो रहा है.
"रामलखन सिंह यादव कॉलेज में हमेशा छात्रों से अवैध वसूली की जाती है. इसको लेकर वीडिया भी वायरल होते रहा है, जिसका विरोध भी करते रहते हैं. इस बार फिर वसूली का मामला सामने आया है. कॉलेज के प्रचार्य ने कार्रवाई की है."-राहुल राज, सचिव, छात्र संघ
स्वीपर से फोर्थ ग्रेड कर्मचारी बनाः ज्ञात हो कि रामसज्जन राम दो साल पहले कॉलेज में स्वीपर का काम करता था, लेकिन कॉलेज में कर्मचारी की कमी होने के कारण उसे फिजिक्स विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर पदस्थापित किया गया था. इससे पहले भी रामसज्जन का अवैध वसूली करते हुए वीडियो सामने आया था. इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि इस बार उसे पद से हटा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रामसज्जन छात्रा से प्रैक्टिकल के नाम पर 200 रुपए जबरन वसूल रहा है. नहीं देने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देता है. वीडियो बनाने के बाद इस घटना की शिकायत छात्रों ने कालेज प्रिंसिपल से की. प्रिंसिपल ने तत्काल एक्शन लेते हुए कर्मी को पद से हटा दिया. छात्रों से लिए गए रुपए को भी वापस कराया गया है. छात्रों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
"छात्रा से पैसा लेने का वीडियो सामने आया था. छात्रों ने वीडियो बनाकर प्रचार्य को दिखाया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को पद से हटा दिया गया है.आगे की कार्रवाई प्राचार्य करेंगे."-जनार्दन सिंह यादव, कार्यालय सहायक