औरंगाबाद:लॉकडाउन में कंस्ट्रक्शन के कामों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बालू उत्खनन के लिए आंशिक अनुमति दी है. वहीं, इस छूट का बालू माफिया फायदा उठाने में जुट गए हैं. शुक्रवार को इस मामले में खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार अवैध ट्रैक्टर को जब्त किया.
औरंगाबाद: बालू खनन पर रोक हटते ही अवैध उत्खनन शुरू, विभाग की छापेमारी में 4 ट्रैक्टर जब्त - लॉकडाउन में कंस्ट्रक्शन
जिला प्रशासन की छूट के बाद अवैध बालू का कारोबार करने वालों ने अपना कारनामा शुरू कर दिया. शुक्रवार को वरुणा के विभिन्न घाटों पर खनन विभाग और सीओ बसंत कुमार राय ने विशेष अभियान चलाया. जिसमें चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है.
सोन नदी से अवैध बालू का उत्खनन
जिला प्रशासन की छूट के बाद अवैध बालू का कारोबार करने वालों ने अपना कारनामा शुरू कर दिया. शुक्रवार को वरुणा के विभिन्न घाटों पर खनन विभाग और सीओ बसंत कुमार राय ने विशेष अभियान चलाया. जिसमें चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. वहीं, कई ट्रैक्टर चालक अपने वाहन लेकर भागने में सफल रहे. बालू माफिया कानून काे ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम बालू का खनन और ढुलाई कर रहे थे.
बालू माफियाओं पर कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 4 बजे से देर रात तक सोन नदी से जमकर बालू ढुलाई होती है. शुक्रवार को बालू माफियाओं की जानकारी थानाध्यक्ष रंजय कुमार को मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनीकट बालू घाट पर चार अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों को खनन विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. जिला प्रशासन की एक दिन की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है.