बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 42 IED बरामद - PLAN FLOP

सीआरपीएफ के 153 बटालियन और कोबरा पुलिस, एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के दक्षिण इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

छानबीन करती पुलिस

By

Published : May 11, 2019, 9:11 PM IST

औरंगाबाद: जिला स्थित मदनपुर थाना क्षेत्र का दक्षिणी इलाका अति नक्सल प्रभावित है. इलाके के सहीयारी जंगल में नक्सलियों की ओर से आईडी बम लगाए गए थे. समय रहते इन आईडी बम को बरामद कर लिया गया है. सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बम की बरामदगी हुई है.

सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटी थी. इसी दौरान पता चला कि पहाड़ की ओर जाने वाली सड़क और रास्ते में बम लगा हुआ है. इसी आधार पर जब बम निरोधक दस्ता ने पड़ताल की तो 42 आईडी मिले.

बम को किया डिफ्यूज
अभियान एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के 153 बटालियन और कोबरा पुलिस, एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के दक्षिण इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान अमझर नाला के पास एक तार दिखाई पड़ा. सर्च करने के बाद पता चला कि यहां सीरीज में आईडी बम लगा हुआ है.

जानकारी देते अभिायन एएसपी

जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए लगाया आईडी
कमांडेंट 153 बटालियन नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बम निरोधक टीम आई और 42 आईडी को डिफ्यूज किया गया. बता दें कि नक्सलियों ने जवानों को भारी क्षति पहुंचाने की मंशा के तहत आईडी बिछाया था. इसे समय रहते डिफ्यूज कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details