बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में IDBI बैंक बना कोरोना हॉटस्पॉट, मिले 12 संक्रमित - Dharamvir Singh

औरंगाबाद के महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईडीबीआई बैंक कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

औरंगाबाद अस्पताल
औरंगाबाद अस्पताल

By

Published : Jun 17, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:37 PM IST

औरंगाबाद: जिले में बाहर से आने वाले मजदूरों के बाद पुलिस लाइन और अब आईडीबीआई बैंक कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. आईडीबीआई बैंककर्मी के पॉजिटिव मिलने के बाद उसके चेन की जांच हुई तो 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, हरियाणा से आया एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले सप्ताह पुलिस लाइन कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ था. लेकिन अब महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईडीबीआई बैंक कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. इस चेन से जुड़े लोगों की सैंपल जांच के लिए भेज गया, तो 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी आईडीबीआई सदर प्रखंड के रहने वाले हैं. एक अन्य मरीज कुटुम्बा प्रखंड का रहने वाला है, वो हरियाणा से आया है.

80 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ
जिला जनसपंर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात तक जिले में कुल 155 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से नए मामला आईडीबीआई बैंक का है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. अब तक कुल 80 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज करके घर भेजा जा चुका है. हालांकि घर पर भी उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन किया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details