औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में किसी विवाद को लेकरपति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े के चलते पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसकी वजह से दोनों की हालत गंभीर हो गई. इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद दो पक्षों के मारपीट, दहशत फैलाने के लिए जमकर फायरिंग, देखें VIDEO
मामूली विवाद में पति-पत्नी ने खाया जहर: मृतक के परिजनों ने बताया कि जालम पासवान सब्जी लेकर सुबह में आया इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर पत्नी रेशम देवी ने जहर खा लिया. पत्नी को जहर खाता देख जालम भी घबरा गया और उसने भी जहर खा लिया. जब घरवालों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. तब तक देर हो चुकी थी. जालम पासवान की मौत हो चुकी थी. पत्नी रेशमी की हालत नाजुक बनी हुई है.