औरंगाबाद:पति (Husband) ने पहली पत्नी के रहते दूसरी पत्नी घर ले आया, और जब पत्नी (Wife) के मायके वाले उसे समझाने आये तो उन लोगों पर कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पत्नी के द्वारा थानेमें लिखित आवेदन भी दिया गया है. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह पक्का पर का है.
ये भी पढ़ें-अररिया: पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम भंडार को किया सील, नेपाल से होती थी Oil तस्करी
पैसे नहीं मिलने पर की दूसरी शादी
युवक की पत्नी मनोरमा देवी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व पूर्णाडीह निवासी नंदलाल भुइयां के पुत्र गोरा भुइयां के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के दो वर्ष बाद उसका पति उसके साथ झगड़ा करने के साथ मारपीट भी करने लगा. उसके पति ने 50 हजार रुपये की मांग उसके मां बाप से की. उसने बताया कि उसके मायके वाले बेहद गरीब हैं. इस पर वो आग बबूला हो गया और दूसरी शादी करने की धमकी दी.
एक सप्ताह पूर्व उसके पति ने एक लड़की को भगाकर पुरनाडीह अपने घर पर ले लाया. जब ये बात उसे पता चली तो उसने इसकी जानकारी लेनी चाही तो उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की. लड़की ने देव थाना क्षेत्र के बेलसारा निवासी अपने फूफा प्रभु रिकियासन को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद पुलिस को सफलता: दाउदनगर में 298 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर विवाहिता के परिवार वाले, जिसके साथ उसका भाई पंकज भुइयां भी साथ था, विवाहिता के गांव पहुंचे. जैसे ही दूसरी शादी को लेकर उसके परिवार वाले पूछने लगे, उसके ससुर और पति ने कुल्हाड़ी से वार करने लगा. जिसमें उसके फूफा का सिर फट गया.
मामले में विवाहिता ने मदनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मदनपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.