बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिकअप ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर - Road accident in Aurangabad

जिले के नबीनगर के पास बाइक सवार दंपती को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पति की मौत हो गई. वहीं, घायल पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Feb 11, 2021, 11:11 AM IST

औरंगाबाद: नबीनगर माली रोड के सोरी मोड़ के समीप पिकअप ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी की हालत गम्भीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: झारखंड से कार चुराकर भाग रहे बदमाशों ने 5 लोगों को कुचला, 1 युवती की मौत

औरंगाबाद से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी 50 वर्षीय मनोज सिंह के रूप में की गई. मृतक माली में वसुधा केंद्र चलाता था. बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी आशा देवी को डॉक्टर से दिखाकर घर लौट रहा था. तभी सोरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मनोज सिंह की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details