औरंगाबाद: किसान कानून के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन महागठबंधन ने किया. जिले में अरवल जिला की सीमा से औरंगाबाद शहर जसोइया मोड़ तक आयोजित इस मानव श्रृंखला में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के प्रभारी के रूप में राजद प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता भाई वीरेन्द्र इस आयोजन में मौजूद थे. भाई वीरेंद्र ने बताया कि आज महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर राजद ने किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया है.
'गांधी को मारा वो आज सत्ता में है. उनका प्रयास आज किसानों की हत्या का है. इसलिए तेजस्वी यादव ने गांधी जी की शहादत के दिन को किसान आंदोलन के समर्थन के लिए चुना है और मानव श्रृंखला का आयोजन किया है.'- भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता