हुमा इरफान ने BPSC में 59वीं रैंक हासिल की औरंगाबाद:बीपीएससी 67वीं बैच की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली ओबरा की हुमा इरफान डिप्टी कलेक्टर बनेंगी. हुमा ने परीक्षा में 59वीं रैंक के साथ महिलाओं की टॉप 10 सूची में चौथा स्थान हासिल की है. हुमा को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है. परिवार और रिश्तेदारों का घर आने का सिलसिसला शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: BPSC 67th Result 2023: BPSC परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जेबा बनेंगी SDM, तीसरी बार में मिली सफलता
हुमा को दूसरी बार में मिली सफलता:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी जिले के ओबरा कस्बे की रहने वाली हुमा इरफान ने बताया कि यह सफलता तीसरी बार में प्राप्त की है. उनका लक्ष्य आईएएस बनना है. उन्होंने दसवीं डीएवी पब्लिक स्कूल दाउदनगर से और 12वीं डीएवी पब्लिक स्कूल औरंगाबाद से की थीं. वहीं स्नातक की परीक्षा बीएचयू वाराणसी से की थीं. इसके बाद वे दिल्ली में तैयारी भी की थीं. फिलहाल वे अपने गांव पर रहकर की तैयारी कर रही थीं. उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता, गुरुजनों और ईश्वर का आशीर्वाद है.
बेटी ने उनके सपनों को पूरा किया:हुमा इरफान ने बताया कि उनके माता पिता ही उनके पथ प्रदर्शक हैं. पिता कांग्रेस के नेता हैं और एक दवा दुकान चलाते हैं. वहीं माता आंगनबाड़ी सेविका हैं. वहीं हुमा की बड़ी बहन डॉ. रजाला इरफान बीडीएस कर चुकी और वर्तमान में वह हजारीबाग से एमडीएस कर रही है. वहीं हुमा की मां रूबीना ने बताया कि बेटी ने उनके सपनों को पूरा किया है. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. बहन डॉ. रजाला ने कहा कि छोटी बहन स्कूल के दिनों से ही मेहनती रही है. यह सफलता उसकी मेहनत का ही परिणाम है.
"अपनी बेटियों को भी बेटा माना है. बेटियों की पढ़ाई पर भी बेटों जैसा ध्यान दिया है. यही वजह है कि उनकी एक बेटी बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर एमडीएस की पढ़ाई कर रही है. दूसरी बेटी ने भी बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार का गौरव बढ़ाया है."- इरफान अंसारी, हुमा के पिता
ये भी पढ़ें: BPSC 67th Result 2023: धनरूआ की बेटी आकांक्षा बनीं SDM, रमन राज का इलेक्शन पदाधिकारी के पद पर सेलेक्शन
ये भी पढ़ें: BPSC 67th Result: जूता बेचकर बेटे को बनाया SDM, लेकिन रिजल्ट आने के चंद घंटे बाद ही पिता की मौत
ये भी पढ़ें: BPSC 67th Result 2023: बेगूसराय के नियोजित शिक्षक को मिला 146वां रैंक, बनेंगे सब इलेक्शन ऑफिसर