औरंगाबाद: बिहार के औरंगबाद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार झारखंड सीमावर्ती अंबा थाना क्षेत्र के अंबा चौक के पास पुलिस दो लग्जरी कारों से करीब 1 करोड़ 30 लाख कागांजा बरामद (Hemp recovered in Aurangabad) किया है. इस मामले में तीन तस्करों का गिरफ्तार (Three smugglers arrested in Aurangabad) किया गया है. पुलिस इन तस्करों को से पूछताछ कर गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस के इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.
पकड़े गए कार सवारों में रोहतास जिले के चेनारी थानाक्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव निवासी गोलू सिंह, शिवसागर थानाक्षेत्र के मोड़ सराय निवासी धीरज पाठक तथा बरेवा गांव निवासी रौशन कुमार शामिल है. उक्त दोनों कारों में छिपा कर रखे गए 29 बंडल में लगभग 136 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने झारखंड की ओर से भारी पैमाने पर गांजा तस्करी की मिली थी. दो लग्जरी कारों गांजा का खेप बिहार के बॉर्डर में प्रवेश करने वाला है. इसी के सूचना पर एक टीम गठन कर जब वाहनों की जांच शुरू की गयी. इसी दौरान पुलिस को दो लग्जरी कारों में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी. साथ ही दो लग्जरी कारों को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप