बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में लग्जरी कार से करोड़ों का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - ETV Bharat Bihar News

औरंगाबाद पुलिस ने लग्जरी कारों से गांजा की बड़ी खेप (Hemp smuggling in Aurangabad) पकड़ी है. मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कारों को जब्त कर लिया गया है. बरामद गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Hemp recovered in Aurangabad
Hemp recovered in Aurangabad

By

Published : Apr 1, 2022, 12:14 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगबाद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार झारखंड सीमावर्ती अंबा थाना क्षेत्र के अंबा चौक के पास पुलिस दो लग्जरी कारों से करीब 1 करोड़ 30 लाख कागांजा बरामद (Hemp recovered in Aurangabad) किया है. इस मामले में तीन तस्करों का गिरफ्तार (Three smugglers arrested in Aurangabad) किया गया है. पुलिस इन तस्करों को से पूछताछ कर गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस के इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.

पकड़े गए कार सवारों में रोहतास जिले के चेनारी थानाक्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव निवासी गोलू सिंह, शिवसागर थानाक्षेत्र के मोड़ सराय निवासी धीरज पाठक तथा बरेवा गांव निवासी रौशन कुमार शामिल है. उक्त दोनों कारों में छिपा कर रखे गए 29 बंडल में लगभग 136 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने झारखंड की ओर से भारी पैमाने पर गांजा तस्करी की मिली थी. दो लग्जरी कारों गांजा का खेप बिहार के बॉर्डर में प्रवेश करने वाला है. इसी के सूचना पर एक टीम गठन कर जब वाहनों की जांच शुरू की गयी. इसी दौरान पुलिस को दो लग्जरी कारों में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी. साथ ही दो लग्जरी कारों को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप

उन्होंने बताया कि पकड़े गये तीनों तस्करों पूछताछ जारी है. नारकोटिक्स की टीम ने बताया गया कि गांजा की यह खेप ओडिशा से बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुंचाने की योजना थी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद औरंगाबाद जिले में गांजा की खेप बरामद होना पुलिस के चिंता का कारण है. पुलिस की मानें तो तस्कर ओडिशा से गांजा की खेप बिहार के विभिन्न जिलों में ले जाते हैं. उड़ीसा से गांजा की खेप ले जाने के लिए तस्कर एनएच 139 सड़क को सेफ जोन मानते हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतास में छापेमारी के दौरान घर से गांजा की बड़ी खेप बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

इसके पूर्व भी उक्त मार्ग से विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा गांजा की खेप बरामद की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं. जिससे पुलिस को गांजा तस्करों पर नकेल कसने में सहूलियत होगी. पहले भी बस एवं अन्य वाहनों से गांजा की खेप उत्पाद विभाग व पुलिस ने बरामद की थी. नशीले पदार्थों के तस्करों के नेटवर्क व्यापक है और झारखंड से बिहार आने वाले विभिन्न मार्ग से तस्करी की जाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details