बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद से 15 किलो RDX, एक हजार डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - etv bharat news

औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे स्पेशल ऑपरेशन (Special Operation Against Naxali In Aurangabad) में शुक्रवार को पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. कैंपन में पुलिस ने अति विस्फोटक पदार्थ 15 किलो आरडीएक्स, एक हजार डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में असलहे, गोलियां और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान

By

Published : Oct 14, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:33 PM IST

औरंगाबाद:बिहार केऔरंगाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद (Huge Amount Of Explosives Recovered In Aurangabad) हुआ है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान खुफिया इनपुट मिला कि अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के बंदी, करीबा, डोभा, सहिया पहाड़, मोरवा, विदाईनगर के क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. जिसेक बाद संयुक्त सुरक्ष बलों ने इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया. जिसके दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें-गया-औरंगाबाद बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन.. भारी मात्रा में विस्फोटक और कारतूस बरामद

'सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक और 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार, सीआरपीएफ की 205 कोबरा वाहिनी के सहायक समादेष्टा अमित कुमार सिंह, विनीत कुमार एवं 47वीं वाहिनी के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कोबरा, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने इन इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान तीन केवी का एक जेनरेटर, एक इलेक्ट्रा जेनरेटर, 15 किलो आरडीएक्स, 20 किलो यूरिया, 5 किलो सल्फर, पांच किलो का एक गैस सिलेंडर, दो हेक्सा ब्लेड, एक हैमर, 9.2 का एक हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक ड्रील मशीन, 25 किलो का एक स्टील कंटेनर बरामद हुआ है.'- कांतेश कुमार मिश्र, एसपी

नक्सलियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन : औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र (Aurangabad SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि 200 पीस वेल्डिंग रॉड, पांच सौ एमएल का चार बोतल स्प्रीट, 50, 200, 100, 50, 10 ग्राम वजन के बाट आदि कुल 31 सामानों को बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. इसके अलावा मैगजीन के साथ एक 7.62 का एसएलआर रायफल, एक मैगजीन के साथ 303 बोल्ट का एक्शन रायफल, 7.62 एमएम का 18 लाइव राउंड, 303 एमएम का 14 लाइव राउंड, एक हजार कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर एवं एक प्रेशर आईइडी मैकेनिज्म बरामद किया गया है.

सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद :एसपी ने बताया कि जब्त सामानों की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर मदनपुर थाना लाया गया. इस मामले में मदनपुर थाना में भादवि. की धारा 147, 148, 149, 307, 353, 120बी, 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 25 (1-बी), 26, 35 शस्त्र अधिनियम एवं 13, 16, 18, 20 यूएपीए एक्ट के तहत कांड संख्या-511/22 दर्ज किया गया है. मामलें में कुल 11 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान से नक्सली गतिविधियों पर काफी लगाम लगा है. नक्सलियों का मनोबल गिरा है और नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details