बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में लू से बचें, करें ये आसान उपाय - लू लगने से बचाव

बिहार में इन दिनों आसमान से शोले बरस रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है. कुछ आसान उपाय से आप लू से बच सकते हैं.

how to protect yourself from heat stroke

By

Published : Jun 16, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 6:31 PM IST

पटना: बिहार के औरंगाबाद, नवादा और गया में भीषण गर्मी और लू की वजह से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग बीमार हैं.मौसम विभाग की मानें तो तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है. ऐसे में जरूरत है कि आप और आपके परिजन कुछ आसान उपाय कर लू से बचें. तो जानते हैं क्या हैं ये उपाय...

  • घर से पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें. जैसे आम पना, शिकंजी, खस का शर्बत ज्यादा फायदेमंद है.
  • धूप में निकलते वक्त छाते का इस्तेमाल करना चाहिए. सिर ढक कर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है.
    कांसेप्ट इमेज
  • बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो.
  • ग्लूकोज का सेवन अवश्य करें.
    कांसेप्ट इमेज
  • पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू लगने का खतरा कम रहता है.
  • धूप में बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं जाना चाहिए.
  • तेज धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए.
    कांसेप्ट इमेज

खाने में बरतें एहतियात

  • सब्जियों के सूप का सेवन करने से भी लू से बचा जा सकता है.
  • गर्मी के दिनों में हल्का भोजन करना चाहिए.
  • भोजन में दही को शामिल करना चाहिए.
    कांसेप्ट इमेज
  • टमाटर की चटनी, नारियल और पेठा खाने से भी लू नही लगती.
  • नहाने से पहले जौ के आटे को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर बॉडी पर लगाकर कुछ देर बाद ठंडे पानी से नहाने से लू का असर कम होता है.
    देखें खास रिपोर्ट

इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करें

लू से बचाव के लिए खास उपाय

  • लू से बचने के लिए कच्चे आम का लेप बनाकर पैरों के तलवों पर मालिश करनी चाहिए.
  • लू लगने और ज्यादा गर्मी में शरीर पर घमौरियां हो जाती हैं. बेसन को पानी में घोलकर घमौरियों पर लगाने से फायदा होता है.
    कांसेप्ट इमेज
  • धूप में निकलने से पहले नाखून पर प्याज घिसकर लगाने से लू नहीं लगती.
  • यही नहीं धूप में बाहर निकलते वक्‍त अगर आप छिला हुआ प्‍याज लेकर साथ चलेंगे तो भी आपको लू नहीं लगेगी.
    कांसेप्ट इमेज
  • धूप से आने के बाद थोड़ा सा प्याज का रस शहद में मिलाकर चाटने से लू लगने का खतरा कम होता है.
  • गर्मी के मौसम में खाने के बाद गुड़ खाने से भी लू लगने का डर कम होता है.
Last Updated : Jun 16, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details