बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: घर पर गिरा हाईटेंशन तार, हजारों की संपत्ति जलकर राख - हाईटेंशन तार के गिरने से घर में आग लगी

दाउदनगर के वार्ड संख्या पांच स्थित इमामबाड़ा रोड में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार गिरने से घर में भीषण आग लग गयी. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. तब तक हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

घर जला
घर जला

By

Published : Apr 27, 2021, 11:06 PM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर के वार्ड संख्या पांच स्थित इमामबाड़ा रोड में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के टूट कर गिर जान से एक घर चपेटे में आ गया. जिससे घर में भीषण आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. तबतक 36 हजार रुपये की संपत्ति का नुकासान हो गया.

हाईटेंशन की तार गिरने से घर जलकर राख, हजारों का नुकसान
सोन तटीय इलाके में जाने वाली 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार अचानक टूट कर बाबूलाल चौधरी के घर पर गिर पड़ा. घर में करीब 36 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घर से लोगों बाहर निकाला गया. जानवर को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

आग बुझाने के क्रम में युवक चोटिल
वहीं, आग बुझाने के क्रम में अंकित कुमार नामक युवक गिरकर चोटिल हो गया. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल पहुंचा लेकिन आग बुझाने के क्रम में ही उसका पानी भी खत्म हो गया था तो फिर वापस लौट कर वह पानी लेकर आया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details