औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ के समीप एनएच 139 पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक माली थाना क्षेत्र के साया गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन किसी सवारी को छोड़कर लौट रहे थे. जैसे ही वह जसोइया मोड़ के समीप पहुंचा वैसे ही तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.