औरंगाबाद: डीएम सौरभ जोरवाल ने 11 प्रखंडों के एमओआईसी बीएचएम, बीपीएम जीविका और सीडीपीओ के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक की. डीएम ने सभी प्रखंडों के एमओआईसी को निर्देश दिया कि गांव में मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से कोविड-19 की जांच में तेजी लाई जाए. ताकि यथाशीघ्र संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें - दरभंगा में यास तूफान का असर, हो रही है रिमझिम बारिश
जागरूक करने का निर्देश
इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधा युक्त किया जाएगा. हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है. डीएम ने बैठक में यास तूफान का जिक्र भी किया और अलर्ट रहने के आदेश दिए.
तेज बारिश और वज्रपात की आशंका
डीएम ने कहा कि सुपर साइक्लोन यास के कारण पूरे औरंगाबाद जिले में तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है. अतः इसके लिए हमें पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वज्रपात से प्रभावित लोगों के लिए दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए.
जिले में कोविड-19 के मरीजों में कमी आने के कारण धीरे-धीरे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में प्रतिनियुक्ति को कम किया जा रहा है. इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह फंक्शनल करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य मनोज कुमार, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका पवन कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.