बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद पहुंचा हाथियों का झुंड, शहर से 1KM पहले वन विभाग की टीम ने हाथियों को घेरा - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में एक बार फिर से हाथियों (herd of elephants in aurangabad) के आतंक से लोग दहशत में हैं. मंगलवार को हाथियों का झुंड औरंगाबाद शहर के नजदीक पहुंच गया. शहर से 1 किलोमीटर की दूरी पर वन विभाग की टीम ने घेर लिया है. इस झुंड में 4 बच्चें समेत कुल 11 हाथी हैं. हाथी के चपेट में आकर 3 लोग घायल हो गये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद पहुंचा हाथियों का झुंड
औरंगाबाद पहुंचा हाथियों का झुंड

By

Published : Dec 13, 2022, 11:08 PM IST

औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबादमें हाथी (People in panic from elephant in Aurangabad) शहर के नजदीक पहुंच गया है. मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव में पहुंचा. हाथियों के झुंड में 4 हाथी के बच्चे हैं. वहीं वयस्क हाथियों की संख्या 7 है. 11 हाथी इन दिनों रास्ता भटके गये हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव के रहने वाले ग्रामीण विकास कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि हाथियों का झुंड मंगलवार के भोर में गांव के बधार में प्रवेश किया है.इसके कारण गांव में दहशत का माहौल है. लोग घर में भी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में जंगली हाथियों का आतंक: फसलों को कर रहे तहस नहस, घरों में दुबके ग्रामीण



हाथी की चपेट में आकर तीन लोग घायल :जंगली हाथियों ने अबतक 3 लोगों को घायल किया है. तीनों घायल मदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अभी भी आसपास गांव के ग्रामीण दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं. हाथी प्रभावित गांव के लोग जान व माल की रक्षा के लिए अब रतजगा कर रहे हैं. हाथी की चपेट में आकर अपने बगल के गांव सहिआरी आया हुआ बनौखर गांव निवासी प्रेम भुइंया, रंजन भुइयां और डोमन भुइयां हाथी की चपेट में आकर घायल हो गये हैं.


हाथियों को भेजा जाएगा वापस : डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर तेजस जायसवाल ने बताया है कि हाथी झारखंड के रास्त गया होते हुए औरंगाबाद पहुंचे हैं. उन पर सतत निगरानी रखी जा रही है. उन्हें वापस भेजने की कोशिश की जा रही है. हाथी जिस रास्ते से आए हैं उसी रास्ते से उन्हें वापस भेजा जाएगा. पिछले 3 दिनों से मदनपुर थाना अंतर्गत बल्हावार के कानीडीह के पहाड़ में हाथियों के दल के डेरा डाले हुए था. उसके बाद नीमा आंजन पंचायत के कानीडीह पहाड़ में पहुंच गया. मंगलवार की सुबह औरंगाबाद के अमर बिगहा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में जीटी रोड पर हुआ हादसा, दो बाइक की टक्कर में एसआई समेत तीन घायल


"हाथी जिस रास्ते से आए हैं उसी रास्ते से उन्हें वापस भेजा जाएगा.लोग हाथी के नजदीक नहीं जाएं. जिन किसानों की फसल चौपट हुई है. उसका मूल्यांकन किया जाएगा और जो भी विभाग की तरफ से प्रावधान होगा उसी के अंतर्गत मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा."-तेजस जायसवाल, डीएफओ, औरंगाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details