औरंगाबाद: दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गयी. डॉक्टर की पिटाई की सूचना पर एसडीओ और पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों को हड़ताल वापस लेने के लिए कहा.
डॉक्टर की पिटाई और अस्पताल में तोड़-फोड़
दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतींद्र प्रसाद की पिटाई एवं तोड़-फोड़ की घटना से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में कार्य ठप कर दिया. सफाई कर्मी से लेकर स्वास्थ्य कर्मी सभी हड़ताल पर चले गये. पीएचसी में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गया. मारपीट की घटना मंगलवार देर रात की है.