बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: डॉक्टर की पिटाई से नाराज स्वास्थ कर्मियों ने किया हड़ताल - beat doctor at phc

दाउदनगर पीएचसी में इलाज के दौरान पांच वर्षीय बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतींद्र प्रसाद की पिटाई कर दी. चिकित्सा पदाधिकारी की पिटाई ने नाराज स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये. जिससे स्वास्थ्य सेवा ठप्प हो गयी.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Mar 18, 2021, 3:27 PM IST

औरंगाबाद: दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गयी. डॉक्टर की पिटाई की सूचना पर एसडीओ और पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों को हड़ताल वापस लेने के लिए कहा.

डॉक्टर की पिटाई और अस्पताल में तोड़-फोड़
दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतींद्र प्रसाद की पिटाई एवं तोड़-फोड़ की घटना से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में कार्य ठप कर दिया. सफाई कर्मी से लेकर स्वास्थ्य कर्मी सभी हड़ताल पर चले गये. पीएचसी में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गया. मारपीट की घटना मंगलवार देर रात की है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- इलाज के दौरान बच्चे की मौत पर आक्रोशित लोगों ने डॉक्टरों पर किया हमला, दर्जन लोग घायल

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल की सूचना पर दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह और एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर पहुंचकर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से बात की. पदाधिकारियों ने घटना को निंदनीय बताते हुये कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई किया है. जिन लोगों द्वारा भी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है, वैसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details