बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, मातृ सदन अस्पताल को किया सील - औरंगाबाद

अवैध तरीके से संचालित इस अस्पताल को विभाग की तरफ से पहले भी नोटिस भेजा जा चुका था. इसके बावजूद अस्पताल संचालक ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद डीएम और एसपी निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.

aurangabad
अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ विभाग ने कसा शिकंजा

By

Published : Jan 16, 2020, 7:52 AM IST

औरंगाबादः जिले में अवैध तरीके से चलाए जा रहे अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कस रहा है. इसी कड़ी में रफीगंज प्रखंड स्थित मातृ सदन अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया गया है. इससे कार्रवाई से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है.

ताला लगाकर सभी कमरों को किया गया सील
गौरतलब है कि इस अस्पताल को पहले नोटिस भेजा गया था. इसके बावजूद अस्पताल संचालक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद डीएम और एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. टीम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, अंचल अधिकारी अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन शामिल रहे. फिलहाल, अस्पताल के सभी कमरों को ताला लगाकर सील कर दिया गया है.

अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ विभाग ने कसा शिकंजा

आगे भी जारी रहेगा अभियान
सिविल सर्जन अकरम अली ने बताया कि नाम संज्ञान में आने के बाद अस्पताल को पहले नोटिस भेजा जाता है. जिसके बाद डॉक्टर्स के नाम और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताना होता है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों के खिलाफ आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details