बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Second Marriage : मंदिर में शादी रचा रहे दूल्हे की पहली पत्नी पहुंची तो छूटा पसीना, हुआ फरार - ETV Bharat News

औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में उस वक्त हंगामा मच गया. जब शादी कर रहे दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई. इसके बाद शादी रुक गई. इस हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान हंगामे का फायदा उठाकर दूल्हा फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में शादी में हंगामा
औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में शादी में हंगामा

By

Published : Jan 18, 2023, 7:10 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबादशहर के सूर्य मंदिर में उस समय हाई (high voltage drama in marriage in aurangabad) वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब शादी के दौरान दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई. पहली पत्नी को देखते ही कड़कड़ाती ठंड में माथे से पसीना छूटने लगा. पति की दूसरी शादी देख पत्नी हंगामा करने लगी. हंगामे का फायदा उठाकर दूल्हा फरार हो गया. देव थाने की पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :Aurangabad News: औरंगाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म, एक जनवरी का रात घटना को दिया अंजाम

पुलिस के आने से पहले दूल्हा फरार: मामले की सूचना देव थाना की पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले युवक फरार हो चुका था. युवक की पहचान देव प्रखंड के भलुआड़ी गांव निवासी रामा चौधरी के पुत्र पिंटू चौधरी के रूप में की गई है. युवक की पहली पत्नी के परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पिंटू की शादी झारखंड के जपला के एराजी कुसमरा गांव की मुन्नी कुमारी के साथ हुई थी.

"दूसरी शादी की जानकारी मिली तो परिवार के साथ मंदिर पहुंची. पति के कारगुजारी की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस से शादी रोकवाने की गुजारिश की हूं". -मुन्नी कुमारी, पहली पत्नी

ब्याह रचाने देव सूर्य मंदिर में पहुंचा था: घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि युवक मंगलवार की दोपहर दाउदनगर के मनार निवासी छोटन चौधरी की पुत्री पूजा कुमारी से ब्याह रचाने देव सूर्य मंदिर में पहुंचा था. इसकी जानकारी होते ही पहली पत्नी मुन्नी कुमारी देव थाना पहुंची. पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए शादी रोकवाने की गुजारिश की.

युवक ने रखा अंधेरे में :देव थाने की पुलिस तत्काल एक्शन में आई और शादी को रोकवाने सूर्य मंदिर के पास स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची. लेकिन इसके पहले उसे इसकी भनक लग गई. वह मौके से फरार हो गया. युवक की दूसरी शादी के लिए आई लड़की के परिजनों ने बताया कि उन्हें अंधेरे में रखा गया था. उनको बताया गया था कि लड़के की पहली पत्नी से सम्बन्ध विच्छेद हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details