बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित इलाकों का विकास करेगी सरकार, दिए 58 करोड़ 33 लाख रुपये

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक के लिए 58 करोड़ 33 लाख रुपये आवंटित किया है.

aurangabad
बैठक

By

Published : Jan 7, 2020, 2:31 PM IST

औरंगाबाद: जिले के डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के कार्यों की प्रगति को लेकर बैठक आयोजित की गई. वहीं, इस योजना के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई. इसको लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया है. यह बैठक जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के अध्यक्षता में की गई.

बता दें कि केंद्र सरकार ने अति नक्सल प्रभावित विशेष केंद्रीय सहायता के तहत 58 करोड़ 33 लाख रुपये आवंटित किया है. वहीं,अब तक एजेंसी 6 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपये तक के ही कार्य कर पाई है. लेकिन जिलाधिकरी ने 2021 तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, योजना अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा के कार्यों कि विभागवार समीक्षा के दौरान प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस योजना के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई. इसको लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. इस योजना से नक्सल प्रभावित तहत स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, सुरक्षा, शिक्षा सामुदायिक विकास, जलापूर्ति, खेलकूद पुलिस बैरक निर्माण समेत कई योजनाओं में कार्य कराए जाने हैं.

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

2021 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक के लिए 58 करोड़ 33 लाख रुपये आवंटित किया है. सरकार की ओर से आवंटित इस राशि को खर्च करने वाले विभिन्न एजेंसियों को 27 करोड़ 40 लाख रुपये भी दे दिये गये है. लेकिन इस योजना में कार्य वाली एजेंसी महज 6 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपये ही खर्च कर पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details