औरंगाबाद: जिले में चर्चित रियल एस्टेट के जीएम सुरेश प्रजापति के अपहरण की कहानी का खुलासा हो गया है. पुलिस ने सुरेश प्रजापति को राजस्थान के जयपुर से बरामद कर लिया. जिसके बाद नगर थाने में कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.
रियल एस्टेट कंपनी 'वेलफेयर' के जीएम थे लापता
दरअसल, जिले के महावीर नगर वार्ड नंबर-2 में रहने वाले रियल एस्टेट कंपनी वेलफेयर के जीएम सुरेश प्रजापति शुक्रवार की सुबह 5 बजे टहलने के लिए घर से निकले. लेकिन सुरेश घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद रात 10 बजे सुरेश के बेटे सुशांत कुमार ने नगर थाना में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर उन्हें ढूंढना शुरू किया. मंगलवार को पुलिस ने सुरेश को राजस्थान के जयपुर से बरामद कर लिया.
पुलिस ने किया जयपुर से बरामद अपहरण का मामला महज शक
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि सुरेश प्रजापति के गायब होने के बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. लेकिन पुलिस की टीम उनके मोबाइल को लगातार ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी. जैसे ही उनका मोबाइल स्विच ऑन हुआ पुलिस ने उनको ट्रैक कर उनसे बात की. जिसके बाद सुरेश जयपुर में है इसकी जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम जयपुर गई और उन्हें वहां से लेकर नगर थाना औरंगाबाद ले आई. जहां कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
4 दिनों तक गायब रहे रियल एस्टेट के जीएम जयपुर चले गये थे सुरेश प्रजापति
सुरेश प्रजापति ने बताया कि वह अपने मन से जयपुर चले गए थे. जयपुर के बाद भिवाड़ी में अपने भांजे के पास रहने चले गए. बता दें कि इन सबके बाद ये मामला अपहरण का नहीं है ये पुलिस ने साफ कर दिया.